TVS को मिट्टी में मिला देगी Pulsar की यह धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखें कीमत

By Rahul

Published on:

Bajaj Pulsar 150 Price

Bajaj Pulsar 150 Price: TVS को मिट्टी में मिला देगी Pulsar की यह बाइक, धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखें कीमत, बजाज मोटर्स अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जो की अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्पोर्टी लुक वाली गाड़ी को मार्केट में पेश  करती रहती है। तो वही बजाज पल्सर 150 एक जबरदस्त माइलेज वाली बाइक है जिसमे आपको ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते है। तो आइए हम आपको इस बाइक के फीचर्स, कीमत और इसके अन्य जानकारी के बारे में बताते है।

Bajaj Pulsar 150 Price

बजाज पल्सर 150 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती वेरिएंट कीमत 1,31,164 रुपए है, और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,36,658 रुपए ऑन रोड दिल्ली हैं। इसे भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट और छह रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 15 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

Read More: महज 5,000 में ले जाएं Royal Enfield Hunter 350 को अपने घर, करना होगा बस ये काम 

Bajaj Pulsar 150 Features

बजाज पल्सर 150 के फीचर्स की बात कि जाए तो इसमें आपको एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, खतरा चेतन सूचक, दो ट्रिपमीटर और स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Bajaj Pulsar 150 Suspension And Brakes

Bajaj Pulsar 150 Price
Bajaj Pulsar 150 Price

इसके सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल प्रिलोड के साथ ड्यूल स्प्रिंग्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वहीं इसके ब्रेकिंग सेटअप में आगे 260mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक द्वारा संचालित किया गया है। वही इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Read more: 2024 Maruti Dzire Facelift होगी लॉन्च, नए रंग रूप में करेंगी बवाल, होंगे एडवांस फीचर्स, पहली झलक आई सामने

Bajaj Pulsar 150 Rival

बजाज पल्सर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, होंडा यूनिकॉर्न और यामाहा FZ-S V3 से होता है।

हम आशा करते हैं कि इस Bajaj Pulsar 150 Price आर्टिकल से आपकोके बारे में जानकारी हो गयी होगी, इसे अपने दोस्तों और परिवार संग के साथ भी जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी Bajaj Pulsar 150 Price के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए ridemotors.in के साथ जुड़े रहे।

यह भी पढ़े – 

5 Best Upcoming Bikes 2024

New Ford Endeavour 2025 Price in india

Yamaha R3 and MT-03 Launched In India

Rahul

Greetings! I'm Rahul, Currently I am Founder Of Ride Motors. My journey revolves around blogging or designing, where I find joy in my startup.

Leave a Comment